आमतौर पर मोबाईल नंबर को आधार से लिंक करने के लिये दो तरीके है – ऑनलाइन और ऑफलाइन. लेकिन ऑफलाइन के लिये आप को घर से बाहर जाना पड़ेगा, जोकि अभी के कोरोना वाले हालातों मे ठीक नहीं है. इसलिए आप घर पर ही ऑनलाइन तरीके से आप का नंबर आधार से लिंक कर सकते है.
अगर आप का मोबाईल नंबर बदल गया है या अभी तक आपने आप का मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, पर आप अभी अपने नंबर को आधार से लिंक करना चाहते है, तो आप को काही भी दौड़ के जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपना मोबाईल नंबर आधार से लिंक कर सकते है. आम तौर पर लोग ऑफलाइन काम करना पसंद करते है पर इसके लिये आपको आधार सेंटर जाना पड़ेगा. आज की स्थिति मे घर से बाहर जाना खतरे से भरा हुआ है और इसलिए आपको ऑनलाइन का रास्ता सुरक्षित रहेगा.
इस मे आप घर बैठे ही आधार और मोबाईल लिंक कर सकते है. जिसमे वन टाइम पासवर्ड (OTP ) प्रणाली का उपयोग किया गया है. नीचे दिए हुये आसान स्टेप से आप आप मोबाईल नंबर लिंक कर सकते है.
- आप के नंबर से 14546 यह नंबर डायल करे
- अब भारतीय या एन आर आय का पर्याय चुनिये
- 1 नंबर दबाके आपके मोबाईल नंबर से आधार लिंक करने की परमिशन दे
- अब आपका 12 अंक वाला आधार नंबर दर्ज करे और 1 नंबर दबा कर पुष्टि करे
- इसके बाद आपके मोबाईल पर ओटीपी आयेगा.
- अब आप का मोबाईल नंबर दर्ज करना पड़ेगा
- UIDAI के डेटाबेस से आप का नाम , फोटो और जन्म तिथि लेने के लिये ऑपरेटर को अनुमति देनी पड़ेगी
- इसके बाद आपको एसएमएस द्वारा ओटीपी मिलेगा. वह वेरफाइ करना पड़ेगा.
- हो गया आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक. पूरा करने के लिये 1 नंबर दबाना पड़ेगा