बताता है वॉल स्ट्रीट जर्नल
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने फेसबुक की पॉलिसी को लेकर महत्वपूर्ण बयान प्रसिद्ध किया है, इसमे कहा गया के फेसबुक सत्ताधारी पक्ष भाजपा के अनुकूल भूमिका ले राहा है. वॉल स्ट्रीट जनरल के बयान को मद्दे नजर रखते हुये, राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने ट्वीट मे कहा, “ भारत मे फेसबुक और व्हाट्सएप भाजपा और आरएसएस के नियंत्रण मे है. इसके माध्यम से अफवा और द्वेष फैलाया जा राहा है. अपना वोटबैंक बढ़ा ने के लिए इसका उपयोग किया जा राहा है”
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फेसबुक ने सत्ताधारी भाजप के चार बड़े नेता और ग्रुप पर द्वेष फैलाने वाली पोस्ट संदर्भ मे नियम लागू करने से मना कर दिया है. व्यवसाय वृद्धि के हेतु से फेसबुक ने हिंसा को प्रवृत्त करने वाले भाजप के नेता की पोस्ट पर कारवाही करने से मना कर दिया है. भारत के फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी संचालक अंखी दास ने कर्मचारी को इस संदर्भ मे सूचना दीया, “ भाजपा के नेताओ पर हिंसाचार फैलाने वाले पोस्ट पर कारवाही करने से कंपनी के भारत मे के व्यवसाय को नुकसान हो सकता है” ऐसा रिपोर्ट मे कहा है.