बैंक ओक्टोबर महीने में ढ़य जाने की कगार पर, एक्सपर्ट ने दिया इशारा
भारत में सरकार एवं बैंको ने कर्जदारों को कर्ज दिया, पर कोरोना महामारी के चलते दिया हुवा कर्ज वापस नहीं आ राहा, इससे एनपीए बढ़ रहा है, यह बढ़कर 20 लाख करोड़ तक जायेगा और बैंक ढहने की कगार पर आ जाएगी ऐसा एक्सपर्ट का कहना है.
रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास इन्होने संकेत दिए है की कोरोना की वजह से एनपीए बढ़ेगा और प्राइवेट एवं सरकारी बैंको के लिए पुनपूंजीकरण की योजना लानी पड़ेगी. इससे पहले माजी गवर्नर रघुराम राजन ने कर्ज बढ़ने के संकेत दिये थे.