प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सादर ; पार्किंग मे अधिवेशन होने की संभावना
राज्य विधिमंडळा के ७ सप्टेंबर से शुरू होने वाले अधिवेशन विधान भवन के बजाय वही के पार्किंगके जगह पर बड़ा सा मंडप डाल कर करने की संभावना है. ऐसा प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालया द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा गया है. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को बैठक ली और आणि सभागृह के बाहर अधिवेशन लेनेसंदर्भ मे तयारी की समीक्षा की. विधान परिषद का कामकाज विधान भवन मे शारीरिक अंतर रखकर किया जा सकता है और विधानसभा का कामकाज सभागृह के बाहर वॉटरप्रूफ वातानुकूलित मंडप डालकर लिया जाये ,ऐसा प्रस्तावित है. ये अधिवेशन ऐसा पहिला अधिवेशन होंगा जो विधान भवन के बाहर भरेंगा. पार्किंग की जगह अधिवेशन के उपयोग मे लेने के कारण पार्किंग का प्रश्न निर्माण हो सकता है. अन्य खासगी व शासकीय इमारत मे पार्किंग कि व्यवस्था की जाने की संभावना है.
विधिमंडळ कामकाज सल्लागार समिती की बैठक ७ अगस्त को होगी.
पुड्डुचेरी विधिमंडळ का अर्थसंकल्पीय अधिवेशन के समय एक आमदार कोरोना पॉझिटिव्ह निकलने के कारण सभागृह के बाहर मंडप डाल के अधिवेशन पार किया गया.
राज्य के प्रश्न, मागणी को मंजुरी और विधेयक मंजुरी ये सब पावसाळी अधिवेशन के मुख्य कामकाज होते है . दोनो अधिवेशनो मे छह महीनों से ज्यादा अधिक अंतर नहीं रहना चाहिये, यह नियम है और उसका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है. इस दृष्टी से १४ सप्टेंबर के पूर्व अधिवेशन होना आवश्यक है.