बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को तीसरे स्टेज का कैंसर हुआ है
संजय दत्त के बीमारी के बारे में मान्यता ने एक पत्रक जारी किया , जिसमे उसने कहा की “ संजय एक फाइटर है. हम सब जन इस परिस्थिति पर मात करके विजय हो के रहेंगे”, ऐसा विश्वास मान्यता ने जताया है. जो फँस संजय दत्त की चिंता कर रहे है और जल्दी ठीक हो जाये ऐसा सोच रहे है , उनके के लिए मान्यता ने धन्यवाद् माना है और किसी भी अफवा पर विश्वास न करे ऐसा आवाहन किया है. मान्यता का कहना है की इस फेज से बाहर आने के लिए हमें प्रार्थना की जरूरत है. पिछले कही सालो से हमारी फॅमिली कई प्रॉब्लम से गुजर चुकी है , उसी तरहा इस प्रॉब्लम से भी निकल जायेंगे.