उत्तर प्रदेश में जातिगत सर्वे मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू हो गयी है. आम आदमी पार्टी की तरफ से हुआ था सर्वे.
न्यूज़ मेडियेटर्स- उत्तर प्रदेश में बीते मंगलवार को लोगो को फ़ोन करके एक सर्वे किया जा रहा था, जिसमे उनसे पूछा जा रहा था की क्या योगी सरकार जातिवादी है या नहीं. इस सर्वे में लोगो को भरोसा दिलाया गया की उनका जवाब गोपनीय रखा जायेगा. इस सर्वे करने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ली है. इस मामले का हजरतगंज थाने में मुक़दमा भी दर्ज किया गया है.
संजय सिंह ने जारी किये वीडियो में कहा है की योगी सरकार एक जातिविशेष के लिए काम कर रही है. पार्टी ने सर्वे में यही पूछा की क्या योगी सरकार एक जातिविशेष के लिए काम कर रही है? इसमें गलत क्या है? फिर सर्वे के नतीजे आने से पहले ही सरकार में इतनी बौखलाहट क्यों हो गयी है?
यह भी पढ़े : देश की आर्थिक हालात गंभीर , जीडीपी(GDP) में भारी गिरावट
उन्होंने ट्वीट में कहा की, “ हम बस लोगो से पूछ रहे है की यह सरकार जाति के आधार पर काम कर रही है के नहीं. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणो और दलितों की हत्या करना अपराध नहीं है, पर सरकार जातिवादी है के नहीं यह पूछना अपराध है. राज्य सरकार जाँच में जनता का पैसा बर्बाद न करे, जो पूछना मुझसे पूछे.”
आरोप करते हुए संजय सिंह ने कहा की सीएम योगी केवल ठाकुरो के लिए काम कर रहे है. दूसरी जातियों के साथ अन्याय होता है, अनदेखा होता है.
यह भी पढ़े : सरकार का पूर्वजों की जमीन-जायदाद बेचना कितना उचित ?