बीएसएनअल ने द्वीपों पर डाला केबल, जिससे द्वीपों पर ले सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
चन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच मे समुद्र मे डाला गया सी लिंक केबल. इससे अंदमान , निकोबार द्वीप पर मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा. जिससे यहा पर आने वाले पर्यटकों को अच्छी इंटरनेट सेवा मील सकेगी, क्युकी इंटरनेट आज सबकी जरूरत बन गयी है. २४ महीने मे बीएसएनएल ने अपना काम पूरा किया. ओएफसी कानेक्टिविटी से ४ जी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी. इससे टेली-हेल्थ, टेली-एजुकेशन और पर्यटन का विकास हो जायेगा.
समुद्र मे केबल डालने के लिये खास प्रकार के जहाज का उपयोग किया गया है. जहाज पर रखी मशीन से समुद्र मे केबल डाला गया . मशीन समुद्र मे जा के वाहा की जमीन समन्तर कर देती है, जिससे केबल डालने मे आसानी होती है. मशीन को कैमरा लगे होने के कारण जहाज मे बैठे व्यक्ति उसे देख सकते है.
चेन्नई से लेकर पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के नीचे २३१३ किलो मीटर का केबल डाला गया है. इसका खर्च १२२४ कोटी हुआ है.
ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल से इंटेरेनेट की स्पीड बढ़ने से यहा के द्वीपों को फायदा होगा, जिसमे पोर्ट ब्लेअर, अंडमान, स्वराज, रंगत, कमोर्टा, कार निकोबार, ग्रेटर निकोबार है.
यहा पे स्पीड ४०० जीबी/सेकंड से २०० जीबी/ सेकंड मिलेगी और पोर्ट ब्लेअर मे २ x २०० Gbps का बैन्ड्विड्थ , अन्य द्वीपों पर २ x १०० Gbps का दिया गया है.