आजादी से पहले एक घोषणा हुई थी, ‘तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आजादी दूंगा। पर अब आजादी के बिहार के इलेक्शन मे एक नई घोषणा गूंज रही है, ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें मुफ़्त मे वैक्सीन देंगे। कोरोना की वजह से सबका बुराहाल हुआ है, जिसमे सब को मिलकर इस बीमारी से लढना है, वही बीजेपी अपने चुनावी अजेंडे मे वैक्सीन को लेकर देश को बाट दिया है। अगर बीजेपी चुनकर आती है तो बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन फ्री मिलेगी। इसमे देश के बाकी लोगों का क्या होगा, क्या बिहार राज्य के अलावा दूसरे राज्य को फ्री मे वैक्सीन नहीं मिलेगी?
न्यूज मेडियेटर्स – आकाश वनकर
कोरोना वैक्सीन की अभी भी दुनियाभर मे क्लीनिकल ट्रायल शुरू है। कोई भी वैक्सीन #कोविड19 पर अभी तक बनी नहीं है, सारी वैक्सीन विकसित होने के स्टेज मे है। बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र मे कोरोना वैक्सीन को शामिल किया है। जब भी कोरोना वैक्सीन बन जाएगी बिहार के लोगों को वह मुफ़्त मे मिलेगी, ऐसा सबसे पहले अपने चुनावी मनीफेस्टो मे घोषित किया है। जो टिका अभी तक बना ही नहीं उसका उपयोग अपने चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी पार्टी कर रही है।
केंद्र सरकार का शक्तियों का दुरुपयोग।
जहा तक वैक्सीन का सवाल है, लोग तो अपने आप ही अपनी इम्यूनिटी से ठीक हो रहे है, शायद ही भारत के लोगों को वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी। पर अगर वैक्सीन लेने की बात आती है तो यह हर भारतीय नागरिक का हक है की प्रत्येक नागरिक को सरकार की तरफ से मुफ़्त मे टीका लगाया जाये। यह हम भारतवासी का अधिकार है। सरकार ने हमसे वैक्सीन के पैसे लेना हमे मंजूर नहीं।
किसी भी पार्टी का चुनाव के लिए किसी बीमारी का उपयोग करना कितना उचित है? क्या कोई जिम्मेदार व्यक्ति या पार्टी ऐसा कर सकती है? यहा तो सब के लिए शब्द होने चाहिए थे, वही देश को पैसे वाली वैक्सीन और मुफ़्त वैक्सीन मे बाट दिया है।
भारत देश की फाइनैन्स मिनिस्टर किसी पार्टी के लिए कैसे यह स्कीम घोषित कर सकती है, वह भी चुनाव के वक्त?
मुफ़्त वैक्सीन के पैसे बीजेपी पार्टी देगी या सरकार की तिजोरी से जायेगा।
बीजेपी पार्टी ने तो अपने घोषणापत्र मे मुफ़्त टिका बिहारवासीयो के लिए इसकी घोषणा कर दि है। पर इस टीके का पैसा कोन देगा, बीजेपी पार्टी, राज्य सरकार की भारत सरकार।
अगर भारत सरकार की तिजोरी से पैसा जायेगा तो यह फ्री वैक्सीन बिहार के लिए क्यू लागू होगी, यह स्कीम तो पूरे देश के लिए लागू होनी चाहिए।
अभी तक वैक्सीन बनी नहीं है, किस मूल्य की बनेगी यह पता नहीं है, कोन सी कंपनी बनाएगी यह पता नहीं, भारत मे वितरित कैसे करेंगे यह पता नहीं, लेकिन बीजेपी मुफ़्त मे वैक्सीन देने की घोषणा कर रही है। जैसे सबके खाते मे 15 लाख रुपये आयेंगे की घोषणा की थी, ठीक वैसे ही चुनावी जुमला इसमे भी उपयोग मे ला रही है।
चुनावी जुमला या लोगों को रिश्वत।
बीजेपी ने सरकार मे आने से पहले जैसे ही बीजेपी की सरकार बनती है तो सबके खाते मे 15 लाख रुपये आएंगे ऐसा घोषणा की थी। पूरा का पूरा कालाधन देश मे वापस आएगा, पर अभी तक न तो कालाधन वापस आया है और नहीं 15 लाख रुपये मिले है। लोग तो बस राह देख रहे है। पर इन 6 सालों मे जो सफेद धन पास था वह भी निकल जा रहा है।
बीजेपी पार्टी सबको नौकरी देने की बात तो करती है पर जो नौकरी है वह भी छिन ले ती है। अभी तक 2 करोड से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए है। पक्की नौकरी देने की बजाय सरकारी कंपनी ही बेच दे रहे है तो कहा से नौकरी पैदा होगी और कहा नौकरी मिलेगी।
भ्रष्टाचार मुक्त देश की बात करने वाली घोषणा की बजाय पार्टी ही लोगों को भ्रष्ट कर रही है।
पोलिओ डोज मुफ़्त मे तो वैक्सीन के क्यू पैसे?
पहले से ही सरकार ने पोलिओ को देश से भगाने के लिए घर घर जाकर पोलिओ डोज देते है, वह भी बिल्कुल मुफ़्त मे तो इस कोरोना वैक्सीन के लिए क्यू पैसे की बात हो रही है?, जब की वैक्सीन फ्री मे मिलना भारतीय नागरिक का अधिकार है।
वैसे भी भारत के प्रधानमंत्री ने पीएमकेयर्स फंड मे पहले से ही पैसे जमा कर के रखे है जो वैक्सीन सबको फ्री मे देने के काम आएंगे। कई सारे लोगों ने और कॉर्पोरेट ने पीएमकेयर्स फंड मे कोरोना के चलते पैसे डाल के रखे हुये है।
जब पोलिओ मुफ़्त मे मिल सकता है तो वैक्सीन भी सबके लिए मुफ़्त होनी चाहिए।
बिहार का हेल्थ सिस्टम।
बिहार की जनता के लिए अच्छी स्वास्थ सुविधाये उपलब्ध नहीं है, जब की केंद्र और राज्य सरकार का काम है की राज्य की सुविधाये सुधारने का और लोगों को अच्छा स्वास्थ दिलवाने का। पर बीजेपी का अजेंडा पूरे स्वास्थ सिस्टम को बेहतर करने की बजाय सिर्फ कोरोना वैक्सीन मुफ़्त मे देने के इर्दगिर्द घूम रहा है।
पढ़े : हर्ड इम्यूनिटी विकसित होना ही कोरोना का इलाज।
सवालों मे घिरी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की ट्रायल भारत मे शुरू हो रही है।
कोरोना वायरस (Corona Virus) डर और मौत का व्यापार
कोरोना की पहली वैक्सीन स्पुट्निक(Sputnik V) कितनी सुरक्षित? जानिये सच