देश में कोरोना की दवाइयों और वैक्सीन की ट्रायल शुरू हो गयी है, ऐसे में रशिया ने बनाई हुई वैक्सीन की फेज ३ ट्रायल भारत में हो सकती है।
न्यूज़ मेडियेटर्स – आकाश वनकर।
कोरोना वैक्सीन को लेकर रशिया और भारत के बीच बातचीत शुरू है। इसी बीच भारत रशिया की कोरोना वैक्सीन का गंभीरता से अध्ययन कर रहा है।
हाल ही में लॉच की गयी गयी रूस की कोरोना वैक्सीन की सप्लाई और उत्पादन को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही यह वैक्सीन भारत में उपलब्ध हो सकती है, बातचीत अंतिम चरण में है।
स्पुतनिक वि नाम की कोरोना वैक्सीन की फेज 1 और फेज 2 ट्रायल हो चुकी है, फेज 3 ट्रायल अभी बाकि है। इस वैक्सीन की फेज 3 ट्रायल भारत में हो सकती है। रूस के राजदूत कुशादेव ने कहा ‘कुछ जरुरी प्रक्रियाओं के बाद वैक्सीन बड़े पैमाने इस्तेमाल की जा सकती है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन ने 11 अगस्त को दुनिया की पहली वैक्सीन के तौर पर लांच किया था।
पढ़े : कोविड 19(Covid-19) के तहत चल रहा अस्पतालों मे मौत का खेल