अंबानी और अदानी की दौलत पिछले चार सालों मे तीन गुना बढ़ गयी है, जब की देश की जीडीपी 26 गुना नीचे गयी है। देश तरक्की नहीं कर रहा है, पर देश के चंद लोग तरक्की कर रहे है ।
न्यूज मेडियेटर्स रिसर्च टीम। नरेंद्र मोदी जब भारत के प्रधान मंत्री बने तो उन्होंने पहले चार सालो मे 52 देशों का सफर किया, वह सफर तकरीबन 165 दिन का था । इस विश्वभ्रमण मे पूरा खर्चा 355 करोड़ का आया था, जिसे सरकार को चुकाना था। वह खर्चा बढ़के अभी 2021 करोड़ से ज्यादा हो गया है । इतना खर्चा करके जीडीपी माइनस मे चली गयी ।
उनके विश्वभ्रमण मे उनके साथ देश के बड़े उद्योगपति भी साथ मे रहते थे, जिसमे गौतम अदानी और अनिल अंबानी शामिल थे। अदानी-अंबानी द्वारा चलायी जाने वाली कंपनी ने इसी दौरान 18 अग्रीमेंट साइन किए जो 16 देशों के साथ थे । इसमे से 13 सौदे अदानी ग्रुप के साथ और बाकी के 5 अनिल अंबानी ग्रुप के साथ हुये। भारत देश के प्रधानमंत्री ने अदानी-अंबानी को विदेशी कान्ट्रैक्ट मिलने के लिए मदत की।
इस विश्वभ्रमण मे पैसा तो सरकार का खर्च हुवा, पर फायदा अदानी और अंबानी को हुवा, जो फायदा सरकार को होना चाहिए था, वह इन उद्योगपतियों को हुवा। एक तरहा से यह विश्वभ्रमण इनके बिजनेस को बढ़ाने के लिये ही हुआ।
जैसे कंपनी अपना बिजनस बढ़ाने के लिए बिजनस डेवलपमेंट मैनेजर रखती है, जो बिजनेस को बढ़ाने मे मदत करता है और धंदा लाने का काम करता है, ठीक उसी तरहा नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री होते हुये, इनकी कंपनी के लिये काम किया, जिससे अदानी और अंबानी का बिजनेस तीन गुना बढ़ गया, जो देश का बढ़ना चाहिये था, पर देश की हालत खराब हो गयी। जो आज की तारीख मे जीडीपी माइनस मे चली गयी ।
रोजगार कम हुआ पर उद्योगपति ओर अमीर बन गये।
बीजेपी सरकार मे रोजगार तो निर्माण नहीं हुआ, स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत सबने स्किल तो सिख लिए पर जॉब नहीं मिला, लोगों की नौकरी चली गयी, फसल बीमा योजना के तहत किसान से ज्यादा कॉर्पोरेट को फायदा हुआ, पर बीजेपी के कार्यकाल मे चंद उद्योगपति मालामाल हो गये।
मुकेश अंबानी तीन गुना अमीर बन गया।जितनी दौलत मुकेश अंबानी ने अपने पूरे कार्यकाल मे कमाई उससे ज्यादा दौलत पिछले पाच साल मे बीजेपी के राज मे कमा ली। सितंबर 2016 मे जिओ को शुरू हुआ था, जिसके लिए अखबार मे प्रधानमंत्री जिओ को प्रमोट करते हुये नजर आये थे। जिओ के लिए ट्राई ने भी अपनी पॉलिसी मे जिओ के लिए काफी कुछ बदलाव किया था। इसिलए मुकेश अंबानी 122 करोड़ रुपये रोज कमाते है। जो आने वाले समय मे और ज्यादा हो सकते है क्युकी बीजेपी सरकार अभी भी पावर मे है।
गौतम अदानी जो नरेंद्र मोदी के बेस्ट फ्रेंड है । यह भी पिछले पाच सालों मे मालामाल हो गये । प्रधानमंत्री के विश्वभ्रमण मे इनको 15 सौदों का फायदा हुवा था। बिजनेस बढ़ा ने के लिए इनको बैंक की तरफ से काफी लोन दिया गया है। जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है। इन्होंने तो अपने ही भाई की कंपनी Electrogen Infra के साथ डील दिखाके 800% का मुनाफा कमाया था । इसके लिए DRI ने नोटिस भी भेजा था । हालही मे अदानी ग्रुप को 50 साल तक एयरपोर्ट चलाने के टेन्डर मिल गये है, जब की उनको एयरपोर्ट चलाने का कोई अनुभव नहीं है, फिर भी टेन्डर उनको मिल रहे है।
1994 मे गुजरात सरकार ने अदानी को 1000 हेक्टर की जमीन मूनद्रा पोर्ट के पास नमक निर्माण के लिए दी थी, और उसी पर अदानी ने पोर्ट बनाया।
यह भी पढे : अदानी ग्रुप के कब्जे में भारतीय एयरपोर्ट