दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के हनहम की कंपनी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन के सूत्रों से
महात्मा गांधी के चश्मे को इंग्लैंड मे लीलाव हो ने जा रहा है. इस चश्मे को सोने की पोलिश है , जिसे गांधीजी ने पहना हुआ था, जिसे गांधीजी ने वहा के एक फॅमिली को गिफ्ट किया था. गांधीजी के चश्मे की नीलामी १० से १५००० पॉण्ड मे होने की संभावना है जो की भारतीय रुपयों के अनुसार ९ से १४ लाख रुपयों की होती है.
इंग्लैंड के एक बुजुर्ग सेल्समन के पास गांधी का चश्मा था। जो की उसके काका ने उसको दिया था, जिसे गांधीजी ने स्वयं उनको दिया था. ब्रिटिश पट्रोलीअम मे काम करते समय १९१०-३० के बीच उनको चश्मा गिफ्ट दिया गया था, ऐसा नीलाम करने वालों से पता चला.
महात्मा गांधी के चश्मे का लीलाव २१ अगस्त को होगा. ऑनलाइन तरीके से इसकी नीलामी होंगी, काफी लोग इसे लेने के इच्छुक है.