आर्थिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट 2020, कॅनडा की फ्रेज़र इंस्टिट्यूट ने जारी की है। रिपोर्ट में प्रथम 10 देशो में नूज़ीलैण्ड, स्विट्ज़रलैंड , अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , मॉरीशस , जॉर्जिया , कॅनडा और आयरलैंड शामिल है।
न्यूज़ मेडियेटर्स – आकाश वनकर।
आर्थिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट में भारत की 26 अंको से गिरावट आ गयी है। कॅनडा की संस्था फ्रेज़र इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स अनुसार भारत 26 वे स्थान से गिरकर 105 वे स्थान पर पहुंचा है. पिछले साल भारत 79 वे स्थान पर था।
देश में टैक्सेस में वृद्धि और ज्यादा नियम इसकी वजह से देश के नागरिको को आर्थिक स्वतंत्रता नहीं मिलती, इसके चलते आर्थिक वृद्धि धीमी हो जाती है “, ऐसा फ्रेज़र इंस्टिट्यूट के फ्रेड मैकमोहन ने कहा है।
यह रिपोर्ट आर्थिक स्वतंत्रता, आर्थिक फैसले लेने की क्षमता और देश की पॉलिसीज को मापती है। इस साल हॉन्ग कोंग और सिंगापुर यह देश प्रथम दो स्थानों पर है, साथमे नूज़ीलैण्ड, स्विट्ज़रलैंड , अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , मॉरीशस , जॉर्जिया , कॅनडा और आयरलैंड शामिल है . जापान (20) , जर्मनी(21), इटली(51), फ्रांस(58), मेक्सिको(68), रशिया(89), चीन(126) और ब्राज़ील(105) वे स्थान पर है।
पढ़े : भारत मे तीन कंपनीयो के कोरोना वैक्सीन की क्लीनिकल ट्रायल(Clinical Trial) शुरू है, चौथी क्यू?