HAL कंपनी कि १५% हिस्सेदारी बेंचकर, ५ हजार करोड़ जुटायेगी सरकार
स्वदेशी फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में की सरकार अपनी १५% हिस्सेदारी बेचने का फैसला सरकार ने किया है. ऑफर फॉर सेल (OFS) जरिये १५ फीसदी हिस्सेदारी बेंचकर ५००० करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह ऑफर फॉर सेल २७-२८ अगस्त तक रहेगा.
ओएफएस के लिए फ्लोर प्राइस १००१ प्रति शेयर तय किया गया है, जो की मार्केट रेट से १५ फीसदी कम है. ओएफएस जरिये सरकार ने ३ करोड़ ३४ लाख ३८ हजार ७५० इक्विटी शेयर बेचने का तय किया है, जिसमे कंपनी की १० फीसदी पेड़-अप शेयर पूंजी है. इसके अलावा ५ फीसदी हिस्सेदारी यानी १ करोड़ ६७ लाख १९ हजार ३७५ इक्विटी शेयर ओवरसब्क्रिप्शन विकल्प के माध्यम से बेंचने का ऑप्शन है.
एचएएल में सरकार हिस्सेदारी ९० फीसदी है. प्रत्येक इक्विटी की फेस वैल्यू १० रुपये है. इस कंपनी को २०१८ में शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया था.
एचएएल एक नवरत्न कंपनी है, जून २००७ नवरत्न का दर्जा मिला है. भारत के रक्षा क्षेत्र की अहम् कंपनी है. यह कंपनी अनेक तरह के रक्षा उपकरण बनाती है. इसके २० प्रोडक्शन विभाग है और ११ रिसर्च एंड डिज़ाइन सेंटर है.