सुशांत सिंग के मौत के बाद शुरू हुई जाँच अब बॉलीवुड की ड्रग्स की जाँच तक जा पहुची। इस प्रकरण से संबंधित लोगों की व्हाट्स ऍप्प चैट धीर-धीरे लीक हो रही है तो कितना सुरक्षित है व्हाट्स ऍप्प और हमारी डिजिटल लाइफ ।
न्यूज मेडियेटर्स – आकाश वनकर
सुशांत सिंग राजपूत के मौत केस से जुड़े ड्रग्स मामले मे धीरे धीरे बॉलीवुड के दुनिया के कई राज खुल रहे है। इसी ड्रग्स मामले मे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने दीपिका पादुकोण को 2017 की व्हाट्स ऍप्प चैट के आधार पर पूछताछ के लिए समन्स जारी किया है।
दीपिका पादुकोण की व्हाट्स ऍप्प चैट 2017 की है और डिलीट की जा चुकी थी, लेकिन जाँच एजेंसी ने उसे हासिल कर लिया और चैट सोशल मीडिया पे घूम रही है। कैसे किसी के प्राइवेट मैसेज सोशल मीडिया पे डाले जा सकते है?
व्हाट्स ऍप्प और हम।
आज दुनिया के लगभग सभी देशों मे व्हाट्स ऍप्प उपयोग मे लाया जाता है। 1.5 बिलियन इसके उपयोगकर्ता है और यह 180 देशों मे फैली हुई है। मोबाईल मे नॉर्मल एसएमएस के बाद सबसे ज्यादा व्हाट्स ऍप्प ही उपयोग मे लाया जा राहा है।
हर एक व्यक्ति अपने पर्सनल, बिजनेस और पोलिटिकल काम के लिये व्हाट्स ऍप्प बिना सोचे समझे उपयोग मे ला रहे है, जिसमे हमारी गोपनीय और निजी जानकारी होती है। पर जिस तरहा से बॉलीवुड के चैट लीक हो रहे है तो क्या सच मे हमारी लाइफ प्राइवेट और सुरक्षित रही है और कितना हम किसी मोबाईल ऍप्प पर विश्वास कर सकते है?
वॉल स्ट्रीट जर्नल का फेसबुक और व्हाट्स ऍप्प पर बयान।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने फेसबुक की पॉलिसी को लेकर महत्वपूर्ण बयान प्रसिद्ध किया था, इसमे कहा गया था की फेसबुक सत्ताधारी पक्ष भाजपा के अनुकूल भूमिका ले राहा है।
अगर हम वॉल स्ट्रीट जर्नल का बयान और बॉलीवुड की लीक चैट को देखे तो व्हाट्स ऍप्प और फेसबुक की भूमिका कही ना कही संदिग्ध लगती है। हालाकी व्हाट्स ऍप्प का कहना है की वह किसी तरह की चैट को स्टोर नहीं करता।
फेसबुक का मार्केटिंग फंडा।
फेसबुक का रेविन्यू जनरेशन मोडेल मे फेसबुक कंपनीयो के लिए ऐड्वर्टाइज़मेंट कैम्पैन चलता है। जिसमे लोगों के इन्टरेस्ट के अनुकूल ऐड्वर्टाइज़ दिखाता है। यही लोगों का इन्टरेस्ट जानने के लिए फेसबुक ने व्हाट्स ऍप्प खरीद लिया था क्युकी सबसे ज्यादा लोग व्हाट्स ऍप्प ही यूज कर रहे थे, ताकि लोगों का इन्टरेस्ट जान सके। जबकि व्हाट्स ऍप्प से कंपनी को कुछ भी पैसा नहीं मिलता।
केवल लोग व्हाट्स ऍप्प पर क्या करते है यह जानने के लिए और उसके अनुरूप फेसबुक पर ऐड्वर्टाइज़ दिखाने के लिए व्हाट्स ऍप्प को खरीदा गया है। कई बड़ी कंपनीयो ने फेसबुक पर ऐड्वर्टाइज़ करने से मना कर दिया है।
जाँच एजेंसी पर कारवाई।
जिस तरहा से बॉलीवुड के लोगों के चैट लीक हो रहे है, उस तरहा से तो सरकारी जाँच एजेंसी किसी की भी चैट देख सकती है और उसे मीडिया मे दिखा सकती है। इसमे तो लोगों की प्राइवसी कही रही ही नहीं। सरकार भी अपने उपयोग के लिए किसी की भी चैट देख के उस पर कारवाई कर सकती है।
इनफार्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट, 2000 के तहत जिस व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक रेकॉर्ड्स रखने की शक्ति दी गयी है और वह उसके सहमति बिना किसी और को यह इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज दे देता है तो उसे दो साल तक की सजा या एक लाख का जुर्माना या दोनों भी हो सकते है।
व्हाट्स ऍप्प को हैक करने के तीन तरीके।
पहला- व्हाट्स ऍप्प अपर किसी लिंक के जरिये स्पाइवेर डाल देना और फिर मोबाईल का कंट्रोल ले लेना। 2019 मे पेगासस स्पाइवेर से कई लोगों के व्हाट्स ऍप्प हैक किये गये थे।
दूसरा- एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल तक मैसेज ट्रांसफर होने के बीच मे ही मैसेज को पढ़ लेना। इसका उपयोग सरकारी एजेंसीया करते है।
तीसरा- जिस भी मोबाईल मे व्हाट्स ऍप्प है उस मोबाईल का फिज़िकल एक्सेस ले लेना।
यह पढे : लोकशाही और सोशल मीडिया