विशेष हवाई जहाज में राष्ट्रपति , उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कर सकेंगे सफर
विशेष विमान जो राष्ट्रपति , उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टी से बनाया गया है, वह अगले हफ्ते भारत पहुंचने की संभावना है. अमेरिका के अध्यक्ष इनके एयर फ़ोर्स-वन जैसी सेवा एयर इंडिया वन से दी जाएगी . बोइंग के डलास प्रकल्प में ७७७-३०० ईआर को बनाया गया है और इस हवाई जहाज की डिलीवरी लेने भारत के अधिकारी अमेरिका रवाना हो चुके है .
खास तरहा के इस हवाई जहाज में मिसाइल डिफेन्स सिस्टम बना हुआ है, जो दुश्मन के मिसाइल को नाकाम करने के काबिल है. दुश्मन का रडार जैम करने के सक्षम है. इस विमान को राष्ट्रपति , उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सिवा और कोई उपयोग नहीं कर सकेगा . फ़िलहाल राष्ट्रपति , उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दौरे के लिए एयर इंडिया का प्लेन उपयोग में लाते है . बोइंग ७७७ यह विशेष सुरक्षा प्रणाली से बना हुआ देश का पहला हवाई जहाज होगा . विशेष हवाई जहाज में एक बार ईंधन भरने के बाद १७ घंटे लगातार उड़ सकता है. फ़िलहाल के प्लेन में ईंधन १० घंटे में भरना पड़ता है. इस प्लेन में किसी भी हैकिंग और टैपिंग के सिवा ऑडियो और वीडियो बात कर सकेंगे . इन दोनों हवाई जहाज की किंमत तक़रीबन ८ हजार ४५८ करोड़ इतनी है. और खास करके २००५ में हवाई जहाज की खरेदी के लिए मंजूरी दी थी, जब मौजूदा प्रधानमंत्री नहीं थे.