डून अँड ब्रॉडस्ट्रीट दुनिया के सभी देशो के आर्थिक स्थितियों की संभावित रिपोर्ट देती है, जिसने भारत के बारे में अंदाजा दर्शाया है की जीडीपी 4.5 फीसदी निचे जायेगा
कोरोना की वजह से सभी देशो का बुरा हाल है, ऐसे में भारत देश के अंतर्गत उत्पादन(जीडीपी ) चालू साल में 4.5 से निचे जाने की संभावना है, जो की देश के लिए काफी बुरा है.
कोरोना की वजह से किये हुए लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है, ऐसा रिपोर्ट में बताया है
डून अँड ब्रॉडस्ट्रीट के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ अरुण सिंह कहा की भारतीय लॉकडाउन तीन टप्पो में खोला गया है लेकिन कन्टेनमेंट झोन में लॉकडाउन अभी भी चालू है, जिससे उत्पादक और सप्लायर में संभ्रम कायम है और इसीसे अर्थव्यवस्था बढ़ नहीं रही है. साथ में बढ़ी हुई महंगाई, काम हुआ रोजगार और बढ़ी हुई बेरोजगारी इससे अर्थव्यवस्था के सामने काफी दिक्कते आ रही है. इन सबका परिणाम भारतीय अर्थव्यवस्था पर हो रहा है.
देश की फ़िलहाल की स्थिति का असर रिज़र्व बैंक और सरकार के नीति पर भी हो सकता है, जिससे उनको अपने कई नीति बदलनी पड़ेगी
आगामी साल में आशादायक स्थिति
चल रहे साल में अर्थव्यवस्था गिर रही है लेकिन आने वाले साल में अच्छा काम करेगी, ऐसा रिपोर्ट में बताया है. अगले साल अर्थव्यवस्था 6.3 फीसदी बढ़ेगी ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है,अमेरिका और जापान की भी अर्थव्यवस्था निचे जाने की संभावना है