कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस , गिरती अर्थव्यवस्था , बढ़ती बेरोजगारी और सरकार कह रही है ‘सब चंगा सी’ , कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर आरोप करते हुआ कहा।
न्यूज़ मेडियेटर्स – आकाश वनकर।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने की हुई तैयारी को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया। सरकार की कोरोना वायरस के विरूद्ध सुनियोजित लढाई ने देश को मुसीबतो की खाई में धकेल दिया।
राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुये कहा की “ कोरोना वायरस के विरुद्ध “ सुनियोजित लढाई ने देश को मुसीबतो की खाई में ढकेल दिया है। जीडीपी 24 फीसदी कम हो गयी , 12 करोड़ नौकरिया चली गयी , 15.5 लाख का अतिरिक्त तनावग्रस्त कर्ज , पुरे विश्व में भारत में रोज सर्वाधिक केसेस में बढ़ोतरी और मौते। “
लेकिन भारत सरकार और मीडिया कह रहा है ‘सब चंगा सी ‘
ताजा जानकारी के अनुसार , देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आये है, कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है। मृतकों की संख्या 77,472 हो गई है।