दक्षिण कोरिया के पूर्व राजनयिक के किया दावा|
उत्तर कोरिया के किम जोंग अपनी तबीयत को लेकर चर्चा मे है, वह कोमा मे चले गये है, ऐसा दावा दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के सहयोगी चांग सोंग-मिन किया है।
चांग सोंग-मिन के अनुसार, उत्तर कोरिया के किम जोंग कोमा मे है। उनके ऐवज मे बहन किम यो-जोंग को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संबद्धों को संभालने की जिम्मेदारी दी है। उत्तर कोरिया के मीडिया द्वारा जारी किये किम जोंग की तस्वीरे नकली थी। बहन किम यो-जोंग दक्षिण कोरिया की किम जोंग के बाद उत्तराधिकारी बन सकती है।
काफी समय से किम जोंग की तबीयत को लेकर बाते हो रही थी, तब अचानक किम जोंग स्वस्थ होकर सामने आये थे। अब दक्षिण कोरिया की ऐसे दावों से बात फिर चर्चा मे आ गयी है।