सोनिया गांधी एक साल के लिए अध्यक्ष बनी थी
सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद का कार्यकाल 10 अगस्त तक था, जो खत्म हो गया है. वह इस पद पर अब नहीं रहना चाहती है. कल सोमवार को कॉंग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक है, इस बैठक मे अध्यक्ष पद के लिए फैसला हो सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार कॉंग्रेस के 23 नेताओ ने चिट्ठी लिखकर अध्यक्ष सोनिया गांधी को कहा के पार्टी मे ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव जरूरी है. चिट्ठी मे कहा है की काँग्रेस का वोटर बेस कम कम हो राहा है, युवा दूसरे पार्टी को वोट दे रहे है. युवाओ का आत्मविश्वास टूटने पर चिंता जताई है.
मुख्य 3 मांगों का जिक्र है.
- पार्टी की लीडरशिप फूल टाइम और प्रभावी होनी चाहिए, जो ऐक्टिव रहे.
- काँग्रेस वर्किंग कमिटी का चुनाव होना चाहिए
- पार्टी मे जोश भरने के लिए, इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप मेकनिज़म बने
पार्टी के कुछ लोग राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहते है. इनको कार्यायकर्ताओ का पूरा समर्थन है. तब किसी दूसरे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना कितना उचित है.