फेसबुक के शेयर मे आयी तेजी की वजह से मार्क ज़ुकरबर्ग अमीरों की लिस्ट मे तीसरे स्थान पर कल गुरुवार को पहुचे. शेयर मे 2.4 फीसदी की तेजी आयी.
सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के शेयर मे 2.4 फीसदी बढ़ोतरी हो गयी. इसकी वजह से फेसबुक CEO मार्क जुकेरबर्ग की संपत्ति ने 100 अरब डॉलर का आकडा पार कर लिया. अमेरिका शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट मे आयी तेजी की वजह से फेसबुक के शेयर मे उछाल आया.
एक ही दिन मे मार्क ज़ुकरबर्ग का नेटवर्थ 2.3 अरब डॉलर बढ़ गया और 100 अरब डॉलर पहुच गया. मार्क के ऊपर अब सिर्फ जेफ़ बेजोस और बिल गेट्स है