यूपी में आये दिन होनेवाली आपराधिक घटनाये यहाँ जंगल राज होना ही साबित करती है।
न्यूज़ मेडियेटर्स- यूपी में बढ़ते हुये अपराध और हत्या पर यूपी सरकार चारो तरफ से घिरी नजर आ रही है। इन बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों और हत्याओं पर बहुजन समाज पार्टी (BSP ) प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा होनेवाली घटनाये जंगलराज ही साबित करती है।
यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा के, कायदे के दुरूपयोग करने की वजह से लोगो में कानून व्यवस्था और कानून का डर नहीं रहा। यूपी सरकार में हो रही आपराधिक घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा के “ यूपी की सरकार में वैसे तो सर्वसमाज के लोग जुल्म ज्यादती से पीड़ित है किन्तु दलितों पर हो रहे अन्याय-अत्याचार की घटनाये अति चिंता की बात है। रायबरेली में पुलिस की बरबर्ता में दलित युवक की मौत और आगरा में तीन दलित की हत्या अदि घटनाये अति दुःखद और अति-निंदनीय है।
दोषियों पर सख्त करवाई की मांग की।
यूपी की इन ताजी घटनाओ के सम्बन्ध में सरकार दोषियों के खिलाप सख्त क़ानूनी धाराओं में करवाई करने के साथ खासकर कमजोर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। आये दिन होनेवाली घटनाये यहाँ जंगल राज होना ही साबित करती है। ऐसा ट्वीट किया।
हत्याओं से भय व सनसनी का मौहोल।
मायावती ने ट्वीट में कहा की यूपी के हरदोई जिल्हे के आश्रम में सोते समय तीन लोगोकी इट-पत्थर से कुचलकर हत्या अति-दुःखद है और ऐसी बढ़ती आपराधिक घटनाये अति-चिंताजनक है। घटना से पुरे इलाके में सनसनी का मौहोल हो गया है।
सिलसिलेवार हो रही आपराधिक घटनाओ की वजह से मायावती ने चिंता जताते हुए क़ानूनी कारवाही की मांग की है।