बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का डोनाल्ड ट्रम्प पर हल्लाबोल
वॉशिंग्टन- अमेरिका का सार्वजनिक चुनाव कुछ महीनों पर है, इसके लिए देश मे चुनावी वातावरण निर्माण हो गया है. सोमवार को डेमक्रैटिक कन्वेन्शन की शुरुवात हो गयी. इसमे बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा, कहा के डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के अध्यक्ष पद के लिए गलत व्यक्ति है.
डोनाल्ड ट्रम्प देश चलाने के लिए सक्षम नहीं है. उनके पास किसीके लिए भी सहानुभूति नहीं है. जब भी व्हाइट हाउस के तरफ आशा से देखते है तो अराजकता, विभाजन ही दिखता है. ट्रम्प को देश के लिए चुनना एक गलत फैसला है, ऐसा उन्होंने कहा.
अमेरिका मे 3 नवंबर से सार्वत्रिक निवडणूक होने वाली है. डेमोक्रैटिक पार्टी ने जो बिडेन को अध्यक्ष पद की उमेदवारी दी है, जो डोनाल्ड ट्रम्प के टक्कर मे खड़े होंगे.