नागपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, पोलिस ने जाँच पड़ताल चालू कर दी
कोरडी में ओम नगर के जगनाडे ले-ऑउट में मंगलवार को घटी घटना . एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. परिवार के चार सदस्यों में प्राध्यापक पति, डॉक्टर पत्नी और लड़का एवं लड़की थे . जिससे शहर में खलबली मच गयी है
धीरज दिगंबर राणे (४२), पत्नी डॉक्टर सुषमा धीरज राणे (३९), लड़का ध्रुव धीरज राणे (११), लड़की लावण्या धीरज राणे (५) ऐसे मृत सदस्यों के नाम है. धीरज राणे ये वानाडोंगरी के रायसोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में संगणक के प्राध्यापक थे और डॉ. सुषमा धंतोली के अवन्ति अस्पताल में कार्यरत थी.
राणे परिवार के साथ धीरज इनकी बुवा प्रमिला (६५) रहती थी. दिन में काफी देर के बाद उन चारों में से कोई कमरे के बहार नहीं निकला तो उन्होंने आवाज लगायी पर कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने चिल्लाना चालू कर दिया तब पड़ोसियों की मदत से सुषमा के भाई रितेश सिंह को बुलाया गया. तभी पुलिस कण्ट्रोल रूम को भी इन्फॉर्म किया गया.
खबर मिलते ही पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल, कोराडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वजीर शेख अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तब डॉ सुषमा पंखे से लटकी हुई थी और धीरज, ध्रुव एवं लावण्या का मृतदेह पलंग पे पड़ा था पुलिस ने पंचनामा करके मृतदेह मेयो अस्पताल भेज दिया और अकस्मात मृत्यु की नोंद करके छानबीन चालू कर दी है .