नीट और जेईई की परीक्षा को टालने की मांग में छात्रों सहित मंत्रियो का भी समर्थन मिल रहा है।
पुरे देश में NEET और JEE की परीक्षा को लेकर चर्चा है. देश के कई हिस्सों में परीक्षा को ,कोरोना के चलते , टालने की मांग हो रही है. गैर बीजेपी शासित राज्यों से छह मंत्रियो ने सुप्रीम कोर्ट में इस साल NEET – JEE परीक्षाये कराने के आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका दाखल की है।
छात्रों की बात का समर्थन करते हुए विपक्ष पार्टी के नेताओ ने सरकार से परीक्षा अभी न करने की गुजारिश की है, जिससे की छात्र परेशान न हो और कोरोना के संक्रमण में न आये। परीक्षा का विरोध करने वाले नेताओ में राहुल गाँधी , पश्चिम बंगाल की मुख़्यमंत्री ममता बैनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , ओडिशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक , द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन , पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायण सामी और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आदि नेताओ ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
पढ़े : परीक्षा कैसे ले सकते है?
परीक्षा के तैयारी हुई पूरी।
वही दूसरी तरफ , परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए ) ने परीक्षा करने की पूरी तैयारियां कर ली है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा लेने की अनुमति दी थी. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियो ने कहा की NEET और JEE तय कार्यक्रम के अनुसार सितम्बर में होगी।