आज से लागू हो जाएँगी नयी करप्रणाली व्यवस्था, इस कर प्रणाली से ईमानदार कर दाताओ को होंगा फायदा, नयी पद्धति में करदाता कोण है और कर कोण वसूल कर रहा है, ये चीजे गुप्त रखी जाएँगी.
करदाताओं का मूल्यमापन फेसलेस टीम से किया जाएगा. इससे पहले ऑडिट शहर के अधिकारी द्वारा किया जाता था, अब करदाताओं का ऑडिट देश का कोई भी अधिकारी कर सकेंगा. देश में कर प्रणाली पारदर्शी होनी चाहिए एवं करदाताओं के लिए इजी होनी चाहिए, जिससे तकलीफ कम हो और करदाता अपना कर भर सके. ऐसेही कर फेसलेस कर प्रणाली के साथ सरकार ने कदम उठाये है.