मराठी और हिन्दी फिल्मों के निर्देशक, लेखक एवं अभिनेता निशिकांत कामत इनकी मृत्यु. हैदराबाद के अस्पताल मे ली आखरी सांस
मराठी और हिन्दी फिल्मों के निर्देशक, लेखक एवं अभिनेता निशिकांत कामत इनकी मृत्यु हो गयी है. हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल मे आज (17 अगस्त ) उन्होंने आखरी सांस ली.
निशिकांत कामत को लीवर सीरोसिस की बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्हे 31 जुलाई को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया. उनकी हालत चिंताजनक थी. हैदराबाद मे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. वे 50 साल के थे.
निशिकांत कामत ने ‘हाथ आने दे’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री मे एंट्री की थी. 2016 मे प्रदर्शित राकी हैन्डसम मे उन्होंने खलनायक की भूमिका की थी. अभी वह ‘दर-ब-दर’ नामक हिन्दी फिल्म के शूटिंग मे व्यस्त थे.
निशिकांत कामत इनका जन्म 17 जून 1970 को हुआ था. मुंबई के माटुंगा के रूईया कॉलेज मे पढ़ाई की थी. ‘डोंबिवली फास्ट’ फिल्म से दिग्दर्शन को शुरुवात की थी. रितेश देशमुख का ‘लय भारी’, अजय देवगन का ‘द्रुश्यम’, इरफान खान का ‘मदारी’ फिल्मों का दिग्दर्शन किया था.