स्वामी नित्यानंद ने कैलाश नाम से एक स्वतंत्र देश बनाने का दावा किया है और इसे ‘ हिंदुराष्ट्र ‘ कह राहा है
स्वामी नित्यानंद ने कैलाश नाम से एक स्वतंत्र देश बनाने का दावा किया है. जारी किये विडिओ द्वारा उसने कहा था की गणेश चतुर्थी के दिन कैलाश देश के लिए स्वतंत्र सिक्का जारी किया जायेगा, जिसे देश के अंतर्गत चलाया जायेगा और विदेश व्यापार के लिए अलग से चलन होगा. कैलाश बैंक के कामकाज के लिए एक देश से करार हुवा है, इस करार को उसने ‘ हिन्दू निवेश और रिजर्व बैंक ‘ कहा है.
स्वामी नित्यानंद ने दक्षिण अमेरिका के इक्काडोर मे निजी जमीन खरीद ली है, उसे कैलाश नाम दे दिया है और इसे ‘ हिंदुराष्ट्र ‘ कह राहा है. इसके लिए लोगों से डोनैशन भी मांग राहा है.
खुद को ईश्वर मानता है, पर इसपर दो लड़कियों का अपहरण और कैद का मामला दर्ज है. यह मामला अहमदाबाद के ग्रामीण पुलिस ठाणे मे दर्ज है. इस मामले मे ‘सर्वाज्ञपीठम’ आश्रम की संचालिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया को हिरासत मे लिया था, उनपर बालमजूरी, अपहरण और छेड़ छाड़ का मामला दर्ज है. 2016 मे इस वारदात के बाद से नित्यानंद फरार है.
गुमशुदा लड़कियों के घरवालों ने गुजरात उच्च न्यायालय मे केस दर्ज कराया है. 2012 मे आश्रम के एक शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए चार लड़कियों को भेजा था, जिनकी उम्र सात साल से पंधरा साल तक थी. वहा से लड़कियों को अहमदाबाद के आश्रम मे भेज दिया था. पुलिस के मदद से वह आश्रम पहुचे तो पता चला दो ही लड़किया वहा पोहोचि है.
स्वामी नित्यानंद का एक सेक्स विडिओ भी आया था जिसमे वो एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे दिखे थे. 2010 मे उन पर अश्लीलता और धोकाधड़ी का गुन्हा दाखल है.
स्वामी नित्यानंद का जन्म 1 जनवरी 1978 को हुआ. पिता का नाम अरुणाचालम और माँ का नाम लोकनायकी है. बचपन का नाम राजशेखर था. 1995 मे मकैनिकल इंजीनियरिंग की है. इसके बाद रामकृष्ण मठ मे पढ़ाई की और 2003 मे बैंगलोर के बिदादी मे आश्रम शुरू किया.
अहमदाबाद मे इसी आश्रम कि शाखा है जहा से लड़किया गायब हुई थी