पुणे की सीरम इंस्टीट्यट ने भारत में हो रही ऑक्सफ़ोर्ड कोरोना वैक्सीन ट्रायल को रोक दिया था। ऑक्सफ़ोर्ड कोरोना वैक्सीन की ट्रायल यु.के में शुरू हो गयी है।
न्यूज़ मेडियेटर्स – आकाश वनकर
ऑक्सफ़ोर्ड कोरोना वैक्सीन की ट्रायल यु.के. में शुरू होने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ने कहां है की “ हम कोरोना वैक्सीन की ट्रायल शुरू कर सकते पर ड्रग्स कंट्रोलर की अनुमति मिलाने के बाद। ट्रायल जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक हम किसी नतीजे पर नहीं पोहोच पाते।”
अस्ट्रज़ेनेका ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार को रोक दिया था। ट्रायल के वजह से एक व्यक्ति में कुछ गंभीर परिणाम दिखने लगे थे। इसके बाद वैक्सीन के ट्रायल रोक दिए थे। भारत में भी ड्रग्स कंट्रोलर की नोटिस के बाद ट्रायल रुकवा दी थी।
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है की, “सुरक्षा का डाटा को देखने के बाद वैक्सीन की ट्रायल पुनः शुरू कर दी है।” युके की कमेटी ने अपने सुझाव में वैक्सीन की ट्रायल दुबारा शुरू करने के लुए सुरक्षित है। सीरम इंस्टीटूट और अस्ट्रज़ेनेका ने ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन गरीब और मध्यम वर्ग के देशो के लोगो के लिए बनाई है। इस वैक्सीन को फेज 3 मनुष्यो की ट्रायल में रोका गया था।
पढ़े : कोरोना वैक्सीन Sputnik V का ट्रायल इसी महीने शुरू होगा