आर्टफिशल इन्टेलिजन्स का उपयोग करके पकड़ा जायेगा बड़ा व्यवहार
31 मार्च तक आधार कार्ड से लिंक न हुये पॅनकार्ड इंकम टैक्स की तरफ से रद्द किये जा सकते है. कई सारे पॅनकार्ड का उपयोग करके बड़ी रक्कम का व्यवहार करने वालों पर आर्टफिशल इन्टेलिजन्स से नजर रखी जा शकती है.
काफी सारे लोग अपना इंकम कम दिखाकर टैक्स चुरा लेते है और हाथ मे आया काला पैसा अपने शौक पूरे करने के लिए उपयोग करते है. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए इंकम टैक्स विभाग तैयारी कर राहा है, ऐसे लोगों को धुंढा जा राहा है.
130 कोटी लोकसंख्या के देश मे सिर्फ 1.5 कोटी लोग ही टैक्स भरते है. अगर पॅनकार्ड से आधार कार्ड नहीं जुड़ा है तो एक से ज्यादा पॅनकार्ड हो सकते है. पॅनकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद नया पॅनकार्ड नहीं निकाल सकते.
गाड़ी, रियल इस्टेट, विदेश सफर और सोना मे सब से ज्यादा काला पैसे का उपयोग होता है. बड़े व्यवहारों मे पॅनकार्ड अनिवार्य कर देने से इंकम टैक्स विभाग को नजर रखने मे आसानी हो गयी