प्रणब मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति) कोमा मे, वेनलैटर के सपोर्ट पर है। वह सेना के आर एण्ड आर अस्पताल मे भर्ती है।
आर एण्ड आर अस्पताल की जानकारी के अनुसार भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोमा मे है और वेनलैटर सपोर्ट पर है। पिछले 16 दिनों से अस्पताल मे भर्ती है। अस्पताल के एक बयान मे कहा की 84 साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के फेफड़ों मे संक्रमण हो गया है और उनका इलाज शुरू है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के ब्रैन मे खून के थक्के जमने के कारण उनका 10 अगस्त को ऑपरेशन किया गाया, अस्पताल मे भर्ती करवाते वक्त वह कोविड 19 से संक्रमित पाए गये थे। अस्पताल की तरफ से कहा है की कल से उनके गुर्दों के कुछ परैमिटर गड़बड़ हुये है और वह डीप कोमा मे है। मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13 वे राष्ट्रपति रह चुके है।