कोरोना में सरकार का बड़ा फैसला
देश में चार सरकारी बैंक का प्राइवेटाइजेशन करने के लिए केंद्र सरकार ने हलचल चालू कर दी है. केंद सरकार ने लिस्ट निश्चित कर दी है . इस लिस्ट में पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, युसीओ बैंक और आयडीबीआय शामिल है. इन बैंको में सरकार का प्रत्यक्ष और अप्रतक्ष्य निवेश काफी ज्यादा है. अब सरकार अपना शेयर बेच के निवेश निकालने के तयारी में है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अर्थमंत्रालय को पत्र लिखके प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है. सरकार पांच ही बैंक रखना चाहती है और बाकि सब बैंक का प्राइवेटाइजेशन करना चाहती है. इस साल के आखरी तक सब बैंक प्राइवेटाइजेशन कर सकते है