किसानो के विरोध की पर्वा न करते हुये कृषि क्षेत्र के दोनों विधेयक राज्यसभा में पास किये गये। इस विधेयक का विरोधी पार्टीयो ने जोरदार विरोध किया।
न्यूज़ मेडियेटर्स – आकाश वनकर
तीन कृषि विधेयक को लेकर देशभर में काफी विरोध हुआ। कई राज्यों में किसान के बिल के खिलाप प्रदर्शन हुआ। भारी विरोध और हंगामे साथ राज्यसभा में विधेयक मंजूर किया गया। विरोधको ने काफी हंगामा किया पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने विधेयक सादर किया और मतदान लेके उसे मंजूर कर लिया।
कृषि विधेयक को लेकर एक तरफ हंगामा और विरोध था तो दूसरी तरफ सत्ताधारी पक्ष बीजेपी ने बिल मंजूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अन्ततः बड़े हंगामे के साथ किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा ) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण ) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को मंजूरी मिल गयी।
इस दौरान विपक्ष पार्टी के सांसदों ने ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगाये। बिल मंजूर होने बाद राज्यसभा को स्थगित किया गया।