लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से लोगों को घर से काम करवाया जा राहा, जिससे मोबाईल इंटरनेट का उपयोग बढ़ गया है.
रिलायंस जिओ मार्केट मे आने से टेलीकॉम कंपनीयो के टेरीफ़ काफी काम हो गये थे,जिस प्लॅन के लिए 500 रुपये लेते थे, वह 150 रुपये मे मिलने लगा. दिसम्बर 2019 मे टेरीफ़ बढ़ा दिया था, अब और बढ़ाने की शक्यता है.
घर से ही काम करने की वजह से इंटरनेट, मोबाईल डाटा का उपयोग काफी बढ़ गया है. लॉकडाउन से अनेकों धंधे प्रभावित हुये है, जिसके चलते लोगों की नौकरी चली गयी, वेतन मे कटौती हो गयी. इसका असर मोबाईल कंपनीयो जैसे वोडाफ़ोन एयरटेल, आइडीया पर भी हुआ. अपना नुकसान कम करने के लिए इन मोबाईल कंपनीयो ने अपना रिचार्ज प्लॅन महंगा करने की शक्यता है.
वोडाफ़ोन एयरटेल, आइडीया अपना टेरीफ़ महंगा कर सकता है, वो अपने रिचार्ज प्लॅन मे 2 से लेकर 5 टक्को की बढ़ोतरी कर सकते है और हर छ महीने मे 10 टक्का की बढ़ोतरी कर सकते है.