राहुल गाँधी ने एक वीडियो में कहा , आने वाले संकट को बताया
राहुल गाँधी ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था, युवाओ का रोजगार और भारत की सीमाओं पर अपना मत व्यक्त करते हुये सरकार पर निशाना साधा.
‘देश युवाओ को रोजगार नहीं दे पायेगा. जब मैंने कोविद-१९ से होने वाले नुकसान के बारे में बोला था तब सब ने मेरा मजाक उड़ाया था और आज मै बताना चाहता हु की आने वाले समय में देश युवाओ को रोजगार नहीं दे पायेगा. अगर आप इससे सहमत नहीं है तो ६-७ महीने राह देखिये’, ऐसा राहुल गाँधी ने कहा है.
देश में सब से ज्यादा रोजगार असंघटित रोजगार है, जो लगभग ९०% है. इनमे छोटे दुकानदार, मध्यम वर्गीय नौकरी करने वाले और किसान है. अब यह यंत्रणा ही मोदी सरकार ने नष्ट कर दी है. आप जैसे-जैसे बंदी उठाते जाओगे वैसे-वैसे अनेको कंपनी ख़तम होती जायेंगी. छोटे और मध्यम उध्यम ख़तम हो जायेंगे तो देश में क्या बचेगा. जो पिछले ७० साल में नहीं हुआ वह अब देखने को मिलेगा, अपना देश रोजगार नहीं दे पायेगा, ऐसा राहुल गाँधी कहना है.राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.