महेश भट की फिल्म सड़क 2 को यूट्यूब पर डिसलाइक किया जा रहा है, जिसकी वजह नेपटिज़म बताया जा रहा है.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख इन्होंने ट्वीट मे कहा “ महेश भट्ट के निर्देशन मे बनी सड़क 2 , हिन्दुओ की आस्था का अपमान कर रही है, इस मूवी मे सिर्फ नेपटिज़म के प्रोडक्ट भरे हुये है, जिसे महेश भट्ट आगे कर रहे है. केंद्र सरकार इस पर कार्यवाही करे “
इस मूवी मे आलिया भट्ट एक डायलॉग बोलती है, जिसमे वो बलती है की, ‘ फेक गुरुओ की वजह से मैंने सब कुछ गवा दिया ‘
सड़क 2 का ट्रैलर रिलीज होते ही उसने एक रिकार्ड बना दिया, वह रिकार्ड है 60 लाख से ज्यादा डिस लाइक मिलने का. कमेन्ट से पता चलता है के आलिया भट्ट को नेपटिज़म की वजह से निशाना साधा जा रहा है.
इस मामले मे साइबर एक्सपर्ट का कहना है की बोट्स लगाकर भी फर्जी लाईक्स एवं डिसलाईक्स करवा सकते है कयोकी कोई बिना देखे डिसलाईक्स करता है तो यूट्यूब को इसका पता चल जाता है.
अब सवाल यह आता है की सड़क 2 नेपटिज़म की शिकार हो रही या फेक बाबा की ? अगर फिल्म मे फेक बाबा को दर्शाया गया है, तो इसमे कोई बुरी बात नहीं है क्युकी हमारे समाज मे काफी सारे फेक बाबा हो चुके है, जिनसे हमारी संस्कृति लज्जित हो चुकी है. अतएव किसी के बहकावे मे न आए सत्य का साथ दे.