सरकारी नौकरी भरती के लिए एक ही संस्था पात्रता परीक्षा लेगी
सरकारी नौकरी भरती के लिए एक ही पात्रता परीक्षा वाली राष्ट्रिय भरती संस्था( नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी) की स्थापना करने का निर्णय आज मंत्रिमंडल में लिया गया.
सरकारी नौकरी भरती के लिए अनेको विभागों से स्वतंत्र परीक्षा ली जाती है, उनमे एकसमानता नहीं होती है, साल भर परीक्षाएं चलती है, कभी-कभी तो एक ही दिन दो परीक्षाये आती है, परीक्षा शुल्क भी सबका अलग- अलग भरना पड़ता है. ग्रामीण भागो के खासकर महिला और दिव्यांग व्यक्तियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, उनकी शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक असुविधा को टालने लिए राष्ट्रिय भरती संस्था( नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी) स्थापना की जा रही है. यह संस्था स्थापन करने के लिए १५१७.५७ करोड़ का प्रावधान किया है. “एनआरए” की वजह से नौकरी के लिए एक ही परीक्षा होगी. परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उमेदवार नौकरी लिए संस्था चुन सकता है. परीक्षा के लिए जिल्हे के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. साल में दो परीक्षाये होंगी. शुरुवात में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और बैंकिंग की आयबीपीएस इन मंडलो की समायिक परीक्षा होंगी. सभी लिए एक ही अभ्यासक्रम होगा.
पढ़े : परीक्षा कैसे ले सकते है?