महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल के राज्य के अंतर्गत प्रवासी वाहतूक चालू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. प्रवासियों परिवहन के लिए ई-पास की जरुरत नहीं रहेगी
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया की राज्य में बस सेवा शुरू की जाएगी और एक जिल्हे से दूसरे जिल्हे में जाने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की या ई-पास की आवश्यकता नहीं रहेगी . मगर सफर करते वक़्त सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना अनिवार्य है. इससे पहले कोकण में जाने के लिए एस.टी. बस चालू की थी . कोरोना महामारी के चलते पिछले ५ महीनो से आंतरजिल्हा बस सेवा बंद थी . अब आंतरजिल्हा बस सेवा कल २० अगस्त से शुरू होने जा रही है. २२ मई से शासन के आदेश से जिल्हे के अंदर बस सेवा शुरू कर दी थी
और आप पढ़ सकते है :
good information