महाराष्ट्र शासन एस.टी. महामण्डल की इस योजना के तहत 27 अलग-अलग सामाजिक घटक को 33 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत भाड़े में छूट देता है.
कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र शासन ने एस.टी. महामण्डल की योजना को १५ अगस्त तक बढ़ा दिया था. फिलहाल का स्थिति देखते हुए यह कालावधि और बढ़ा दिया है जो की 30 नवंबर 2020 तक बढ़ाया गया है, ऐसी सूचना एस.टी. महामण्डल से मिली है
महाराष्ट्र शासन एस.टी. महामण्डल की इस योजना के तहत 27 अलग-अलग सामाजिक घटक को 33 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत भाड़े में छूट देता है. इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरुरी है. इसके द्वारा ही “स्मार्ट कार्ड “ बनाया जाता है, जिसका फायदा ज्येष्ठ नागरिक और अन्य कार्ड धारक ले सकते है. कोरोना के चलते काफी सारे नागरिक कार्ड निकलने नहीं आ सकते इसलिए इस योजना का समय बढ़ा दिया है. जिस विभाग में बस शुरू उस विभाग में यह योजना पूर्ववत शुरू है, ऐसे महाराष्ट्र शासन एस.टी. महामण्डल से पता चला है.