पर्यावरण संरक्षण सरकार का कर्त्यव्य, सरकार ने पर्यावरण और लोगो के आरोग्य इनको महत्व देना चाहिये
कांग्रेस अधक्ष्य सोनिया गाँधी ने सरकार को कहा की सरकार ने पर्यावरण संबधित कायदे ख़तम कर रहे है, पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) की अधिसूचना के मसौदे को वापस लेने की मांग की है
सोनिया गाँधी में कहा की , पर्यावरण का संरक्षण करना सरकार की सामाजिक कर्तव्य है, उसे निभाना चाहीये.
एक लेख में उन्होंने कहा के पर्यावरण और लोगों का आरोग्य इनको महत्व देना चाहिए.
उनका कहना है की, अनियंत्रित आर्थिक विकास के पीछे भागने से देश को पर्यावरण और लोगो के अधिकार को छोड़ना पड़ता है, देश को आगे लेके जाने के लिए आर्थिक गतिविधिया जरुरी है, लेकिन उसकी भी कुछ सीमाएं है.
ईआईए-2020 की अधिसूचना का मसौदा पर्यावरण कानून को तोड़ते हुए, प्रदूषण फ़ैलाने वालों को क्लीन चीट देता है, तथा यह मसौदा आदिवासियों और वनक्षेत्रों के निवासियों के अधिकार पर हमला है सोनिया गाँधी ने ट्वीट में कहा , प्रकृति की रक्षा करने के लिए, पर्यावरण मसौदा वापस लिया जाये