तंबाखू का सेवन करना सेहत कर लिए हानिकारक होता है , पर ये लत छूटने से नहीं छूटती
यार्क यूनिवर्सिटीने किए हुये अभ्यास मे यह सामने आया है की पूरी दुनिया मे तंबाखू सेवन से होने वाली बीमारियों मे 70 फीसदी मरीज भारत मे है.
तंबाखू खाकर रास्ते पर थूकने से कोरोना का फैलाव हो सकता है, ऐसा बोला ज्याता है. ‘बीएमसी मेडिसीन’ मे यह संशोधन प्रकाशित हुआ है. तंबाखू उत्पादन और विक्री इसपर निर्बंध लगाने की सूचना की गयी है. सार्वजनिक जगह पर थूकना बंद करने से कोरोना का फैलाव कम हो जायेगा, ऐसा संशोधन मे कहा गया है. तंबाखू खाने से मरने वालों की संख्या पिछले सात सालों मे तीन गुणा बढ़ गयी है, जिसमे साढ़े तीन लाख लोगों की मौत की नोंद हुई है. इसमे सिगरेट, हुक्का आदि का समावेश नहीं है.
तंबाखू सेवन करने से मुह, श्वासनलिका, अन्ननलिके का कैंसर हो सकता है, जिससे 2017 मे 90000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. दक्षिण-पूर्व आशिया मे मरीजों की संख्या ज्यादा है.