नागपूर महानगर पालिका ने नोटिस देने के बाद वापीस किए रुपये
इससे पहले शहर के सेवन स्टार अस्पताल ने नोटिस के बाद रुग्ण के पैसे वापीस कर दिए थे. नागपूर महानगर पालिका का इस कारवाही से अस्पताल इंडस्ट्री मे हलचल मच गयी है, जो भी रुग्ण से ज्यादा चार्ज लेते है उन पर कारवाही की जायेंगी. ओर भी कुछ अस्पताल को नोटिस भेजा गया है.
आज कल लोग सरकारी अस्पताल से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल मे इलाज कराने जा रहे है, जिससे की उनका इलाज अच्छा हो पाए. ईसीका फायदा उठाते हुये प्राइवेट अस्पताल मनमानी रकम वसूल कर रहे है. हलाकी इस कोरोना के दौर मे समाज का दायित्व रखते हुये, प्राइवेट अस्पताल ने इलाज मे कुछ छूट रखनी चाहिये पर यह लोग इंसानियत छोड़के मनमानी तरीके से पैसा वसूल करते है.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना रुग्ण से पैसे लेने के लिये कुछ नियम जारी किए है, इस नियम का पालन सही ढंग से हो रहा के नहीं ये जानने के लिये महपालिका की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा इनके नेतृत्व मे एक टीम तयार की है, जो अस्पतालों पर नजर रखेगी, इनके छानबीन मे भी यह बात आगे आयी है.
अस्पताल के रुग्ण से ज्यादा पैसे लेने पर करवायी करते हुये महापालिका आयुक्त ने रुग्ण के पैसे वापस करने का आदेश दिया.